शिक्षा संत स्वामी केशवानंद के दिखाए गए मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि — सुखराज सिंह सलवारा

In राजस्थान
September 13, 2025
Share News

शिक्षा संत स्वामी केशवानंद जी महाराज के 53वें निर्वाण दिवस, 13 सितंबर के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप स्वामी केशवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्थित स्वामी केशवानंद स्मृति मंदिर पर प्रातः 8:15 बजे स्वामी केशवानंद जी के अनुयायियों एवं ग्रामोत्थान विद्यापीठ के कर्मचारियों द्वारा स्वामी जी को पुष्प अर्पित कर वैदिक रीति रिवाज से हवन किया गया। स्वामी केशवानंद जी की निर्वाण दिवस के अवसर पर ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया के सभी विभागों में छात्र—छात्राओं ने सफाई की तथा स्वामी केशवानंद जी के दिखाएं गये रास्तों पर चलने की प्रेरणा ली।

तत्पश्चात एसकेएम पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा केशव रंगशाला में भजन प्रस्तुत कर संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। कक्षा 10 के छात्र- छात्राओं ने कक्षा अध्यापक आस मोहम्मद के निर्देशन में सुंदर मंच संचालन कर स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।

इस मौके पर केशवानंद स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मनीराम तरड़ ने स्वामी जी के साथ अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुनाए एवं सभी को स्वामी जी के दिखाए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

सुखराज सिंह सलवारा, सचिव, ग्रामोत्थान विद्यापीठ ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा संत स्वामी केशवानंद के दिखाए गए मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने वर्तमान में विद्यापीठ में किए गए निर्माण कार्य एवं आगे की योजनाओं का जिक्र किया एवं बच्चों को मोबाइल की बुराइयों से दूर रहने परंतु अच्छाइयों का सदुपयोग कर आगे बढ़ने की सलाह दी। संस्था सचिव ने पधारे हुए महानुभावों का तहेदिल से धन्यवाद एवं स्वागत किया।

इस अवसर पर पधारे हुए मेहमानों ने सभी कक्षाओं को उनके भिन्न-भिन्न तरीके से स्वामी जी के विचारों के प्रचार प्रसार के लिए जाने वाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्राचार्य एस के मुरारी ने बताया कि स्वामी जी को श्रद्धांजलि स्वरुप एसकेएम के अलग-अलग कक्षाओं के छात्र अपने-अपने कक्षा अध्यापकों के साथ वृद्धाश्रम, राजकीय चिकित्सालय, रतनपुरा वर्धमान अस्पताल, श्री कृष्ण गौशाला, ग्रामोत्थान विद्यापीठ डेरी, चौटाला गौशाला एवं ईंट भट्ठा मजदूर कॉलोनी, दीनगढ़ मंदिर परिसर, गुरुद्वारा, राजकीय स्कूल, रेलवे स्टेशन इत्यादि जगहों पर जाकर स्वामी जी के बारे में चर्चा की एवं अपने जेब खर्च से जमा पैसों से समाज सेवा का काम किया। कक्षा 1 से 3 एवं नर्सरी विंग के बच्चों ने भी इस अवसर पर कैंपस एवं नेहरू पार्क में पौधारोपण, साफ सफाई, स्वामी जी बनो, स्वामी जी के चित्र में रंग भरो जैसी प्रतियोगिता में भाग लिया।

ग्रामोत्थान विद्यापीठ के प्रथम विद्यालय के निर्माण में भूमि दान करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ठाकुर गोपाल सिंह के पौत्र श्री इन्द्रसिंह जी राठौड़ ने बच्चों के जोश और समर्पण को देखते हुए ₹11000 का नगद पुरस्कार बच्चों के लिए दिया।

इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य हनुमान गोयल, एडवोकेट बृजलाल गोदारा, रामेश्वर शास्त्री, महावीर शास्त्री, इन्द्र सिंह राठौड़, शहर के गणमान्य व्यक्ति, प्रबंध समिति के सदस्य, पूर्व कर्मचारीगण, स्वामी केशवानंद स्मृति ट्रस्ट के सदस्यगण, विद्यापीठ विभागाध्यक्ष, स्टाफ एवं बच्चों ने अपनी उपस्थित से स्वामी जी को श्रद्धांजलि दी

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।