

उत्कृष्ठ प्रदर्शन के स्तर पर ग्रा.वि. बालिका उच्च मा. विद्यालय संगरिया की 3 बालिकाओं का राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ । 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में 3 बालिकाओं टीम कैप्टन सुमन ईसराम पुत्री श्री लीलाधर ईसराम, परीक्षा पुत्री श्री बलराज चालिया एवं उपासना पुत्री श्री रणवीर सिंह गुणपाल का चयन हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नैनवा, बूंदी में किया जाना है।
19 वर्षीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगडा, भादरा में किया गया। जिसमें इस विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए संस्था सचिव श्री सुखराज सिंह सलवारा , विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता गाबा व समस्त स्टॉफ ने खिलाड़ियों व टीम प्रभारी श्रीमती कोमल को बधाई व शुभकामनाएं दी।