व्यवस्थापकों के ज्ञान से किसान होंगे लाभान्वित

Share News

व्यवस्थापकों के ज्ञान से किसान होंगे 
लाभान्वित

Sangaria – Jan Sandesh News Networks-

कृषि विज्ञान केंद्र ग्रा. वि. संगरिया के तत्वाधान में सहकारी समितियां के व्यवस्थापकों व सह व्यवस्थापकों के लिए “समवित पोषक तत्व प्रबंधन” विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन 18 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक किया गया जिसमें भादरा, नोहर, संगरिया, टिब्बी व पीलीबंगा की सहकारी समितियों के 32 व्यवस्थापकों व सहायक व्यवस्थापकों ने भाग लिया ।

 केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि इन 15 दिनों के दौरान प्रतिभागियों को समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं जैसे फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्व, उनकी कमी की पहचान, आपूर्ति, मृदा स्वास्थ्य, खाद व उर्वरकों की पहचान, उनकी विशेषताएं, मृदा, जल, पौधों, खाद व उर्वरकों के नमूना लेने की विधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

कार्यक्रम के दौरान समापन समारोह पर हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक नरेश शुक्ला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण के दौरान अर्जित किए गए ज्ञान से समितियां से जुड़े समस्त किसान लाभान्वित होंगे। प्रशिक्षणोपरान्त प्रतिभागियों के मूल्यांकन में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले 4 प्रतिभागियों को सम्मान स्वरुपरूप  उपहर प्रदान किए गए तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

 इस दौरान डॉ. अनूप कुमार ने सभी का स्वागत किया तथा कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों से परिचित कराया। डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा ने प्रशिक्षण से प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान रघुवीर सिंह नैण व संदीप कुमार भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।