संगरिया (Raj) Jan Sandesh News Network — शिक्षा संत स्वामी केशवानंद जी की अमर बेल ग्रामोत्थान विद्यापीठ से पंजाब में आई भीषण बाढ़ पीड़ितों हेतु प्रबंध समिति ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया एवं विद्यापीठ परिवार के कर्मचारियों द्वारा राहत सामग्री से भरे ट्रक को संस्था सचिव सुखराज सिंह सलवारा द्वारा हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया गया।
सुखराज सिंह सलवारा ने बताया कि प्राकृति की यह मार किसी पर पड़ सकती है। इस मुश्किल समय में हम सब पंजाब के साथ है। हमारे द्वारा छोटी सी भेंट भेजी गई। अगर हमारी ओर भी कहीं आवश्यकता होती है तो हम सेवा के लिए सदैव तैयार है।
इस दौरान प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार सहारण, प्राचार्य एसके मुरारी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार राव ,डा.अनूप कुमार, प्रो.दर्शन सिंह संधू, स्नेहलता गाबा, कमलेश कुमार गोस्वामी, बाबूराम, नरेन्द्र कुमार थापन, आदित्य पाल, मनफूल, रविन्द्र कुमार,राजकुमार, लखवीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।