
‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का शनिवार को 60वां दिन
जिस तरह से इनेलो में लोग शामिल हो रहे हैं, उससे ये बात तय है कि अब वक्त बदल गया है

पदयात्रा को लेकर हर वर्ग में उत्साह है और पार्टी का हर कार्यकर्ता नए जोश के साथ मैदान में है

भाजपा गठबंधन सरकार पर बोला हमला – युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, कामगार काम की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, प्रदेश की सडक़ों की हालत खस्ता है तो गांवों में लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं, किसानों की उपज को खरीदा नहीं जा रहा है और जिनकी उपज बिक चुकी है तो उन्हें कीमत अदा नहीं की जा रही
आने वाले चुनावों में प्रदेश से भाजपा-जजपा की सरकार का सफाया तय है
सोनीपत – : इनेलो की ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ 60वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा प्रदेश की राजनीति में हर दिन एक नया कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में चल रही इस पदयात्रा का कारवां हर दिन बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा लोग भाजपा, जजपा व कांग्रेस पार्टियों को छोडक़र इनेलो का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में जिला सोनीपत के गांव गुमड़ के सरपंच चौ. रविंद्र पहल एवं गोहाना विधानसभा के गांव माहरा में डा. संतोष माहरा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ इनेलो में शामिल हुए।
इन सभी का अभय चौटाला ने स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार इनेलो में लोग शामिल हो रहे हैं, उससे ये बात तय है कि अब वक्त बदल गया है और समय के इस बदलाव के दौर में इनेलो ही नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा से उन्हें न केवल लोगों के बीच रहने का मौका मिल रहा है बल्कि इस बात की खुशी भी है कि लोगों के लगाव और समर्थन से इनेलो पहले की तुलना में बेहद मजबूत हो रही है। पदयात्रा को लेकर हर वर्ग में उत्साह है और पार्टी का हर कार्यकर्ता नए जोश के साथ मैदान में है। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में उनके मान-सम्मान को बरकरार रखा जाएगा क्योंकि इनेलो ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाता है। पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्ठा और मेहनत का ही परिणाम है कि आज इनेलो पदयात्रा के दौरान एक मजबूत और विशाल कारवां के साथ आगे बढ़ रही है।
इनेलो नेता ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा विकास की ओर नहीं बल्कि विनाश के रास्ते पर है। गठबंधन नेताओं ने प्रदेश को लूट लिया है और आम आदमी पर कर्ज का बोझ लाद दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, कामगार काम की तलाश में दर दर भटक रहे हैं, प्रदेश की सडक़ों की हालत खस्ता है तो गांवों में लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं, किसानों की उपज को खरीदा नहीं जा रहा है और जिनकी उपज बिक चुकी है तो उन्हें कीमत अदा नहीं की जा रही। बावजूद इसके ये लोग झूठ और भ्रम का जाल फैलाकर लोगों को फांसने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है और लोग महज चुनावों का इंतजार कर रहे हैं। इन चुनावों में जहां प्रदेश से भाजपा-जजपा की सरकार का सफाया तय है वहीं देश में भी नई सरकार बनेगी।