Rajasthan – Swami Keshwanand GV Sangaria उत्तर भारत के प्रसिद्ध शिक्षा संत स्वामी केशवानंद जी की 51वीं पुण्यतिथि पर ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया ने जन कल्याण के कार्य करके उन्हें श्रंद्धासुमन अर्पित किये।

In राजस्थान
September 13, 2023
Share News

संगरिया – शिक्षा नगरी संगरिया के पालनहार शिक्षा संत स्वामी केशवानंद जी की 51वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया में विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें याद व श्रृ़द्धासुमन अर्पित किये गये। सर्वप्रथम एसकेएम पब्लिक के प्रांगण में स्थित स्वामी केशवानंद स्मृति मंदिर में हवन का आयोजन करके स्वामी केशवानंद जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किये गये इस अवसर पर पधारे सभी महानुभावों ने स्वामी जी को नमन करके हवन में आहुति दी।

हवन के उपरांत पधारे हुए अतिथियों ने एसकेएम पब्लिक के बच्चों द्वारा टोलियां बनाकर संगरिया शहर व आस पास के गांव की सार्वजनिक जगहों की सफाई, गऊशाला में हरा डालना, बेसहारा जानवरों की सेवा करना, स्कूलों में स्टेशनरी वितरण, वृद्धा आश्रम में बुर्जुगों की सेवा करना, वर्धमान अस्पताल में फल वितरण, रेलवे स्टेशन, एसडीएम कार्यालय कैम्पस,सरकारी हॉस्पीटल, सरकारी विद्यालयों, गुरूद्वारा आदि में सफाई, फल वितरण, शीतल व मीठे पानी की छबील हेतु हरी झंडी दिखाकर सभी दलों को रवाना किया। इस अवसर पर एसकेएम पब्लिक स्कूल, स्वामी केशवानंद महाविद्यालय एवं नर्सरी विंग के कैम्पस में पौधारोपण भी किया गया।

ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान सचिव सुखराज सिंह सलवारा ने विद्यापीठ में “ओपन जिम” लगाने की घोषणा की थी, इसी कड़ी में आज स्वामी केशवानंद महाविद्यालय में ओपन जिम का उद्घाटन पधारे हुए महानुभावों के करकमलों से करवाया गया। सुखराज सिंह सलवारा ने सभी पधारे हुए महानुभावों को ओपन जिम व इंडोर स्टेडियम का अवलोकन करवाया और कहा कि हम सिर्फ नाम लिखवाने में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करते हैं।

स्वामी जी के पुण्यतिथि पर अग्रवाल महिला मंडल, संगरिया द्वारा विद्यापीठ के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सुखराज सिंह सलवारा ने किया और आयोजकों तथा रक्तदाताओं को इस महान कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस रक्तदान शिविर में लगभग 100 यूनिट से भी अधिक रक्तदान किया गया।

रेलवे फाटक के पास एसकेएम के बच्चों द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई थी, जिसमें संस्था सचिव सुखराज सिंह सलवारा ने भी राहगीरों को अपने हाथ से मीठा पानी पिलाया।

संस्था के सचिव सुखराज सिंह सलवारा ने स्वामी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा कहा कि हम सबको स्वामी जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। संस्था सचिव ने शिक्षा की क्वालिटी को बढ़ाने पर अपने प्रयासों की चर्चा की। संस्था सचिव सुखराज सिंह सलवारा ने पधारे हुए महानुभावों को ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया के आय स्रोंतों से निर्माणाधीन आवासगृह-परिसर का भ्रमण भी करवाया। स्वामी केशवानंद जी की पुण्यतिथि की पूर्व संस्था पर ग्रामोत्थान विद्यापीठ परिवार द्वारा स्वामी केशवानंद स्मृति मंदिर स्थल पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी किया गया था।

हमें यूनिवर्सिटीज आदि खोलने की आवश्यकता नहीं है, हमें एजुकेशन सिस्टम में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की आवश्यकता है— सुखराज सिंह सलवारा

Rajasthan News-Jan Sandesh News Network

इस अवसर पर एस के कॉलेज पूर्व प्राचार्य केएल गोदारा, मनीराम तरड़ कोषाध्यक्ष, स्वामी केशवांनद मेमोरिलय ट्रस्ट, राजीव सिहाग, सुरजीत कस्वां, पार्षद रामेश्वर शास्त्री, समाजसेवक राज किंगरा, प्राचार्य एसके मुरारी, डॉ. सुरेन्द्र कुमार सहारण, प्रो. दर्शन सिंह, विनोद राव, डॉ अनूप कुमार, प्रो. आदित्य तूर, नरेन्द्र थापन, लखवीर शर्मा, मनफूल पूर्व कर्मचारी राकेश ढाका, बजीर सिंह, ओम प्रकाश यादव, विद्यापीठ स्टॉफ व बच्चे इत्यादि उपस्थित रहे। मंच संचालन एसकेएम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एस के मुरारी ने किया।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।