38 views 1 sec 0 comments

स्वामी केशवानन्द मैमोरियल पब्लिक स्कूल, संगरिया में एक सप्ताह तक चला वार्षिक खेल उत्सव

In खेल
December 09, 2024
Share News

संगरिया (JSNN)- एस के एम में वार्षिक खेल दिवस संपन्न.स्वामी केशवानन्द मैमोरियल पब्लिक स्कूल, संगरिया में एक सप्ताह तक चले वार्षिक खेल उत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, बच्चोें ने खेल को खेल भावना से खेलते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खेल उत्सव के अन्तिम दिन कक्षा 1 से 4 एवं नर्सरी के बच्चों ने अपना खेल कौशल दिखाया और मेडल प्राप्त किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यतिथि डा. विनोद कुमार (सीएचसी, सरकारी हस्पताल) संगरिया द्वारा स्वामी केशवानन्द जी के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने प्रारम्भ में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिला स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 4 के तेजस ने मशाल के साथ दौड़ लगाकर खेल को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई एवं मुख्यतिथि जी ने खेलों को आरम्भ करने की घोषणा की।

छात्र-छात्राओं ने 50, 100, 400 मीटर दौड़, फ्रोग जम्प, म्यूजिकल चेयर, बूक बैलेंस रेस, साईकिल रेस, स्पून रेस, पेपर रेस, कॅपल रेस, हर्डल रेस, बिन्दी रेस, लम्बी कूद, रीले, स्केटिंग आदि खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जे डी सिंह, मिथलेस पाण्डे, नरेन्द्र शर्मा, सुखवीर सिंह एवं जगन्नाथ शर्मा जी बच्चों की हौशला अफजाई के लिये मौजूद रहे।
इस अवसर पर बच्चों की माताओं ने चमम्च दौड़ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मेडल प्राप्त किये।
संस्था सचिव सुखराज सिंह सलवारा ने प्राचार्य एस.के. मुरारी, सभी खिलाड़ियों को एवं स्टॉफ को खेल दिवस के सफल आयोजन के लिये बधाई दी।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।