

राजस्थान- कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्रामोत्थान विद्यापीठ, संगरिया पर दिनांक 22 से 25 अक्टूबर, 2024 तक बकरी पालन विषय पर संस्थागत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में 36 बकरी पालक प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान बकरियों की नस्लों, रखरखाव, आवास प्रजनन, पोषण, बिमारियों जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. अनूप कुमार ने बकरी पालन के महत्व पर प्रकाश डाला व पमाण पत्र जारी किये।


इस प्रशिक्षण के दौरान डाॅ. हरदीप कलकल, पशु वैज्ञानिक केविके, सिरसा ने पशुओं में परजीवियों व उनके प्रबन्धन पर आॅन लाईन व्याख्यान दिया। केन्द्र के पशु वैज्ञानिक डाॅ. मुकेश कुमार ने चार दिवस के दौरान करके सीखों के सिद्धान्त पर बकरी पालकों को बकरी पालन विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के दौरान पंजाब नैशनल बैंक, संगरिया के वरिष्ठ प्रबन्धक संदीप सिंगला, कृषि अधिकारी भूपेन्द्र सिंह तथा सहायक प्रबन्धक शिव कुमार ने बैंक से मिलने वाले लाभ व योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी ताकि बकरी पालक आसानी से अपना व्यवसाय चला सके। प्रशिक्षण के उपरान्त मूल्यांकन में संगरिया के संदीप कुमार शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तथा संगरिया के भुपेन्द्र सिंह, 33 एमएमके के छोगाराम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।