Haryana Abhay Singh Chautala INLD झूठ और लूट की दुकान ज्यादा दिनों तक नहीं चला करती: अभय सिंह चौटाला

In हरियाणा
September 07, 2023
Share News

अब प्रदेश के लोग भाजपा और जजपा की भ्रष्टाचार की दुकान को आने वाले चुनावों में ताला लगाने के लिए तैयार बैठे हैं….

2024 में शत प्रतिशत प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और जो पदयात्रा के दौरान लोगों की समस्याएं देखी और सुनी हैं उनको सरकार बनते ही दूर किया जाएगा…

बुढापा पेंशन को 7500 रूपए करेंगे, हर घर से एक युवा को योग्यता के अनुसार नौकरी देंगे, 21000 रूपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, हर घर में एक गैस सिलेंडर देंगे, 1100 रूपए महीना रसोई खर्च देंगे, कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करेंगे, जितने भी पोर्टल और कार्ड बनाए हैं चाहे वो पीपीपी हो या फैमिली आईडी हो, सभी को खत्म करेंगे….

Haryana- Jan Sandesh News Network

अम्बाला –  ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ ने सोमवार को 182वें दिन जला अंबाला के हलका मुलाना के साहा से शुरू हुई और जवाहरगढ़, बिहटा, केसरी स्टेशन, लंगरछन्नी, केसरी गांव, चुडियाला, खानपुर-दुबली, मौडी और मौडा गांव होते हुए शाहपुर पहुंची। परिवर्तन पदयात्रा की अगुवाई कर रहे अभय ङ्क्षसह चौटाला का लोगों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अन्य दलों को छोडक़र इनेलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उन्होंने गांव के लोगों से उनका हाल-चाल, फसल बाड़ी और बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में पूछा। लोगों ने बताया कि ज्यादा बारिश और बाढ़ के कारण नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है। उन्होंने कहा कि झूठ और लूट की दुकान ज्यादा दिनों तक नहीं चला करती। अब प्रदेश के लोग भाजपा और जजपा की भ्रष्टाचार की दुकान को आने वाले चुनावों में ताला लगाने के लिए तैयार बैठे हैं। चौटाला साहब ने यह परिवर्तन यात्रा इसलिए शुरू की थी कि लोगों का इस जन विरोधी भाजपा गठबंधन सरकार से  छुटकारा दिलवा कर लोगों को न्याय दिलवाया जा सके। उन्होंने कहा कि परिवर्तन लाना कोई मुश्किल काम नहीं है और आप लोग अपने गांव से ही परिवर्तन की शुरूआत कर सकते हो। उसके लिए आपको जो भी मिले और खासकर कांग्रेस और भाजपा का व्यक्ति दिन में जितनी बार भी मिले तो उसे तीन बार कहो कि परिवर्तन करो, परिवर्तन करो, परिवर्तन करो।
इनेलो नेता ने कहा कि अब इनेलो की रेल चल चुकी है और प्रदेश की जनता उस में सवार हो चुकी है। 2024 में शत प्रतिशत प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और जो पदयात्रा के दौरान लोगों की समस्याएं देखी और सुनी हैं उनको सरकार बनते ही दूर किया जाएगा। भाजपा और जजपा की सरकार ने 9 लाख बुजुर्गों की पेंशन काट दी सत्ता में आते ही हम उन सभी बुजुर्गों की पेंशन ब्याज समेत उनके खाते में डालेंगे और ताऊ देवी लाल की शुरू की गई 100 रूपए बुढापा पेंशन को 7500 रूपए करेंगे। भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज का युवा सबसे ज्यादा परेशान है, उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। हर घर से एक युवा को योग्यता के अनुसार नौकरी देंगे। जब तक किसी युवा को नौकरी नहीं मिलती उसे 21000 रूपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। हर घर में एक गैस सिलेंडर देंगे और साथ में महिलाओं को 1100 रूपए महीना रसोई खर्च देंगे। कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करेंगे। भाजपा सरकार ने जितने भी पोर्टल और कार्ड बनाए हैं चाहे वो पीपीपी हो या फैमिली आईडी, सभी को खत्म करेंगे।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।