141 views 0 secs 0 comments

हम कुरुक्षेत्र लोकसभा का चुनाव जीत रहे हैंः अभय सिंह चौटाला

Share News

सांसद बनने के बाद मैं विधानसभा की तर्ज पर लोकसभा में हरियाणा की आवाज उठाउंगा

कैथल। चुनाव में करीब एक हफ्ता रह गया है और अभय सिंह चौटाला, अर्जुन चौटाला, भाकियू नेता सरदार गुरनाम सिंह चढूनी, सर्वहित आर्य पाटर्ी्र के अध्यक्ष जसवीर आर्य और मिशन एकता पार्टी की नेता कांता आलड़िया ने चुनावी प्रचार करने में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। शनिवार को इनेलो के प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने पुंडरी हलका और अर्जुन चौटाला ने कैथल हलका के कई गावों का दौरा किया और इनेलो पार्टी को वोट देने की अपील की। अभय चौटाला ने गांव चुहड़माजरा में गुरु ब्रह्मानंद को नमन किया।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे छठी बार इन गांवों में आए हैं और मैं हरियाणा के हर गांव में जा चुका हूं। हर गांव में पांच से दस लोगों को जानता हूं। नवीन जिंदल दस साल सांसद रह चुका है। एक बार भी इन गांवों में नहीं आया। हुड्डा दस साल सीएम रहा और साढ़े नौ साल मनोहर लाल सीएम रहा, वे भी नहीं आए। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला सीएम रहते हुए गांव में आए थे। सांसद का फर्ज होता है कि लोगों के बीच में जाएं और अपनी जिम्मवेारी निभाएं। गांव के लोगों की मदद करें। लेकिन नवीन जिंदल व गुप्ता केवल वोट लेने के लिए आए हैं। ये पूंजीपति हैं और वोट लेने के बाद लोगों को भूल जाते हैं और अपने कारोबार को बढ़ाने में लग जाते हैं। हम कुरुक्षेत्र का चुनाव जीत रहे हैं। सांसद बनने के बाद मैं विधानसभा की तर्ज पर लोकसभा में हरियाणा की आवाज उठाउंगा। बाकि सभी अपने-अपने काम निकालते हैं। मैं केवल अकेला मजबूती के साथ लोगों की लड़ाई लड़ रहा हूं। अभय चौटाला ने 25 मई को चश्मे के निशान के सामने का बटन दबाकर वोट देने की अपील की।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।