एसकेएम के एथलेटिक्स सम्मानित

In राजस्थान
October 27, 2024
Share News

राजस्थान- 29वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फेफना में दिनांक 18/ 10/ 2024 से 21 /10/ 2024 तक आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में अंडर 17 आयु वर्ष में रेहान भाकर को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया । रेहान भाकर ने लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान, ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान, 200 मीटर में प्रथम स्थान और खिलाड़ी कुश ने जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 20 अंकों के साथ एसकेएम स्कूल उपविजेता रहा। अंडर-19 छात्र आयु वर्ग में हर्ष भाकर ने जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान ,हरनाम सिंह ने डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान, 11 अंकों के साथ एसकेएम पब्लिक स्कूल अंडर-19 वर्ग में भी उपविजेता रहा । इन चारों एथलीट्स का चयन चूरू में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।एसकेएम स्कूल के एथलीट्स ने अंडर 17 अंडर-19 बॉयज कैटिगरी में उपविजेता की ट्रॉफी प्राप्त की, इस उपलब्धि पर आज एसकेएम स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्राचार्य श्री एस के मुरारी ने बच्चों को सम्मानित किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी साथ ही उन्होंने एसकेएम स्कूल के खेल विभाग के कोऑर्डिनेटर और एथलेटिक्स कोच रूप सिंह शेखावत को भी बधाई दी और सम्मानित किया। सचिव श्री सुखराज सलवारा ने ग्रामोथन विद्यापीठ परिवार के तरफ से बच्चों को बधाई दी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।