


कुरूक्षेत्र-इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने रविवार को पिहोवा और शाहबाद हलके के 15 गावों में जाकर चुनाव प्रचार किया। पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में लोग अभय सिंह चौटाला की कार्यशैली और किसान कमेरे के प्रति समर्पण को देखते हुए इनेलो में शामिल हो रहे हैं। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और दर्जन भर सरपंचों समेत बड़ी तादाद में लोग कांग्रेस, बीजेपी व अन्य दलों को छोड़ कर इनेलो में शामिल हुए।
अभय सिंह चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इनेलो को मिल रहे जनसमर्थन से तय है कि इस बार कुरुक्षेत्र में किसान, कमेरे और युवाओं की जीत होगी। इनेलो की जीत होगी। और इनेलो की यह जीत किसान आंदोलन में शहीद हुए 750 किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज समय आ गया है कि केवल अपने व पराये की पहचान करना सीख लो। यदि अपने-पराये की पहचान कर ले तो कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी ही न उतारे। नवीन जिंदल व सुशील गुप्ता बड़े उद्योगपति हैं। ऐसे लोग सांसद बनकर ऐसे कानून बनाते हैं, जिससे पूंजीपतियों को लाभ हो। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज, पेयजल परियोजनाएं व अन्य जनसुविधाओं के लिए योजनाएं लागू की हैं। एक ओर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला थे, जिन्होंने हर तरह की सुख-सुविधा दी। एक तरफ भाजपा की सरकार है। जिसमें हर वर्ग दुखी है। एक समय तक पिहोवा में एक पंचायत थी। उसे खत्म कर नगर पालिका बना दी। इनेलो की जीत पर नगर पालिका खत्म कर पंचायत बनाई जाएगी। इनेलो की सरकार आने पर जिन लोगों ने दिक्कत दी है, उनके खिलाफ जांच करवाएंगे। वे निवेदन करने आए हैं कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में 25 मई को इनेलो के पक्ष में मतदान करें और करवाएं। साथ ही अपने-अपने गांव, वार्ड, बूथ पर काम करें। यदि इनेलो जीत गई तो दो बड़े पंूजीपति वोट मांगने नहीं आएंगे।