
न इंडिया न एनडीए: मायावती का बड़ा एलान, लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा, किसी से नहीं होगा गठबंधन
नई दिल्ली – बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है. उन्होंने कहा है कि बसपा आने वाले चुनाव अकेले लड़ेगी. एनडीए (NDA) व इण्डिया (India ) गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं. साथ ही उन्होंने इमरान मसूद को पार्टी से बाहर करने की वजह भी बताई है.
मायावती का कहना है कि इन नीतियों के विरुद्ध बीएसपी संघर्षरत है और इसीलिए इन पार्टियों से गठबंधन करके कोई भी चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़.