
पोस्टर “आपका वोट-आपकी आवाज़,” “पारदर्शिता की जीत,” “सभी के लिए चुनाव साक्षरता,” “डिजिटल लोकतंत्र,” “समावेशी मायने रखता है,” “युवा जुड़ाव,” “स्वच्छ और हरित चुनाव” जैसे विचारोत्तेजक विषयों के इर्द-गिर्द घूमते दिखाई दिए ।
Jan sandesh news network
संगरिया- ग्रामोत्थान विद्यापीठ शिक्षा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता का रचनात्मक और आकर्षक तीन दिवसीय महाअभियान का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सहारण ने किया। इस मौके पर डॉ.सहारण ने लोकतंत्र की सफलता के लिए मतदान के महत्व को इंगित करते हुए बीएड प्रशिक्षणार्थियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने व अन्य लोगो को प्रेरित करने का आह्वान किया। मतदान के अधिकार और महत्व को लेकर ईएलसी प्रभारी डॉ धर्मवीर बेनीवाल और निर्वाचन विभाग की ओर से नियुक्त कॉलेज एम्बेसडर अभिमन्यु वर्मा ने एक मिशन शुरू किया है। इसके तहत महाविद्यालय परिसर में शनिवार तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का मुख्य आकर्षण गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में सूचनात्मक पोस्टरों की प्रदर्शनी रही।






इन पोस्टरों में “आपका वोट-आपकी आवाज़,” “पारदर्शिता की जीत,” “सभी के लिए चुनाव साक्षरता,” “डिजिटल लोकतंत्र,” “समावेशी मायने रखता है,” “युवा जुड़ाव,” “स्वच्छ और हरित चुनाव” जैसे विषयों को प्रमुखता से प्रकाशित कर छात्रों और समुदाय को मतदान के बारे में शिक्षित और प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ किरण बिश्नोई ने बताया की पोस्टर के अतिरिक्त मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया | इस अनूठी पहल में “मेंहदी लगे हाथ, वोटिंग स्टैंड्स : मेहंदी के साथ लोकतंत्र को व्यक्त करना” वाक्यांश के साथ लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। रंगोली में मनमोहक रंगो से “वोटों से रंगने” , “जागरूकता की रंगोली: चुनाव संदेश,” “नागरिक कर्तव्य की रंगोली फैलाना: मतदान हमारी ज़िम्मेदारी है,” आदि लोकतंत्र के इंद्रधनुष दर्शाये गए। प्रोफेसर माधुरी तंवर के नेतृत्व में ग्रामोत्थान विद्यापीठ गृह विज्ञान महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिताओ में भाग लिया | इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।