स्थानीय प्रशासन की मनाही के बावजूद यात्रा निकालने का ऐलान हुआ था, इसके बाद पूरे नूंह जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. इसी कड़ी में यात्रा को लेकर कानून व्यवस्था में सब इंस्पेक्टर हकीमुद्दीन की ड्यूटी लगाई गई थी. जानकारी के मुताबिक नगीना पुलिस स्टेशन के बडखली चौक में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी.
नूंह — (मेवात) हरियाणा में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान जिले के बड़कली चौक पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ब्रज मंडल यात्रा को लेकर बरती जा रही एहतियात में बड़कली चौक पर आरएएफ की टीम के साथ हकमुद्दीन तैनात थे।
करीब दो माह पहले ही उनकी थाना नगीना में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनाती हुई थी। हकमुद्दीन पलवल जिले के उटावड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सीने में दर्द हुआ था. इसके बारे में उसने अपने साथी मुलाजिमों को बताया था. हकमुद्दीन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद करीब 2 किलोमीटर दूर जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया था. हकमुद्दीन ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को भी सीने में दर्द की बात कही थी, लेकिन उसके 5 मिनट बाद ही हकमुद्दीन (47) ने दम तोड़ दिया.