Nuh Haryana Brij Yatra- हरियाणा में ब्रजमंडल यात्रा के लिए ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर की मौत, होस्पीटल में गई जान

In हरियाणा
August 30, 2023
Share News

स्थानीय प्रशासन की मनाही के बावजूद यात्रा निकालने का ऐलान हुआ था, इसके बाद पूरे नूंह जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. इसी कड़ी में यात्रा को लेकर कानून व्यवस्था में सब इंस्पेक्टर हकीमुद्दीन की ड्यूटी लगाई गई थी. जानकारी के मुताबिक नगीना पुलिस स्टेशन के बडखली चौक में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी.

नूंह — (मेवात) हरियाणा में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान जिले के बड़कली चौक पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ब्रज मंडल यात्रा को लेकर बरती जा रही एहतियात में बड़कली चौक पर आरएएफ की टीम के साथ हकमुद्दीन तैनात थे।
करीब दो माह पहले ही उनकी थाना नगीना में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनाती हुई थी। हकमुद्दीन पलवल जिले के उटावड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सीने में दर्द हुआ था. इसके बारे में उसने अपने साथी मुलाजिमों को बताया था. हकमुद्दीन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद करीब 2 किलोमीटर दूर जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया था. हकमुद्दीन ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को भी सीने में दर्द की बात कही थी, लेकिन उसके 5 मिनट बाद ही हकमुद्दीन (47) ने दम तोड़ दिया.

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।