G20 Update – नई द‍िल्‍ली नगरपाल‍िका पर‍िषद (NDMC) अपने अधीनस्‍थ क्षेत्र में बंदरों के आतंक से छुटकारा द‍िलाने के ल‍िए कर रही अनोखा काम

In दिल्ली
August 31, 2023
Share News
NDMC और दिल्ली सरकार का फॉरेस्‍ट ड‍िपार्टमेंट इस दिशा में कदम उठा रहा है
बंदरों का सबसे ज्‍यादा लुटियंस जोन इलाके में आतंक बना रहता है
बंदरों से बचाने के ल‍िए 30-40 ऐसे लोग तैनात होंगे जो लंगूर की आवाज न‍िकालेंगे

G-20 सम्मेलन के दौरान बंदर भगाने का अनोखा तरीका, NDMC एर‍िया में इन जगहों पर लगाए लंगूरों के कटआउट

नई द‍िल्‍ली. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, द‍िल्‍ली में अगले माह 8 से 10 स‍ितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) होने जा रहा है. इसको लेकर हर स्तर पर तैयार‍ियां जोर शोर से की जा रही हैं. द‍िल्‍ली की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने से लेकर सड़कों का रूट प्‍लान आद‍ि सभी पर तेजी से काम क‍िया जा रहा है. स‍िवि‍क एजेंस‍ियां भी राजधानी को खूबसूरत बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. ऐसे में नई द‍िल्‍ली नगरपाल‍िका पर‍िषद (NDMC) अपने अधीनस्‍थ क्षेत्र में बंदरों के आतंक से छुटकारा द‍िलाने के ल‍िए अनोखा काम कर रही है. सम्मेलन के दौरान बंदरों (Monkeys) के प्रकोप से बचाने के लिए कार्यक्रम स्थलों पर लंगूरों के कटआउट (Langoors Cutouts) लगाए जा रहे हैं. कई जगहों पर इनको लगा भी द‍िया गया है.

जानकारी के मुताब‍िक लंगूर की आवाज निकालने वाले लोगों को भी जरूरत के अनुसार तैनात करने पर विचार क‍िया जा रहा है. बंदरों की संख्‍या और आतंक की बात करें तो यह सबसे ज्‍यादा लुटियंस जोन इलाके में बना है. कई बार इनका इतना जबर्दस्‍त उत्‍पात होता है क‍ि लोगों पर हमला तक कर देते हैं. इसके मद्देनजर नई द‍िल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) और दिल्ली सरकार (Delhi Government) का फॉरेस्‍ट ड‍िपार्टमेंट इस दिशा में कदम उठा रहा है ताकि बंदरों को जी20 सम्मेलन के आयोजन स्थलों से दूर रखा जाए. इसको लेकर फुलप्रूफ योजना बनाई जा रही है.

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।