G20 Summit 2023- बड़े-बड़े काफिलों में आएंगे जी-20 समिट में मेहमान, सुरक्षा को हो रहे पुख्ता प्रबंध

Share News

नई दिल्ली: सितंबर माह में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में होने जा रहा है जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। होटल, सुरक्षा व्यवस्था, खानपान और यातायात आदि को लेकर शिखर सम्मेलन के लिए कई तैयारियां की गई है। दिल्ली पुलिस, अन्य सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी हुई है।
यहां 8 से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर हर स्तर पर तैयारियां पुख्ता है। 7 सितंबर को जी20 देशों, यूरोपीय संघ के अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष नई दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली आ रहे वीवीआईपी मेहमानों के लिए यातयात के भी पुख्ता प्रबंध किए गए है। वहीं दिल्ली आने के बाद विदेश से आ रहे वीवीआईपी मेहमान भी अपनी गाडिय़ों और काफीलों में दिल्ली में यात्रा करेंगे। सभी वीवीआईपी मेहमान अपनी गाडिय़ों को लेकर आएंगे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने मेहमानों से अनुरोध किया है कि काफीलों में शामिल गाड़ी की संख्या में कटौती की जाए।

एक अंग्रेजी दैनिक के अनुसार, अमेरिका ने 76-80 गाडिय़ों को लागने का प्रस्ताव रखा है। चीन ने 46 गाडिय़ों को लाने का प्रस्ताव रखा है। अन्य देश भी ऐसे ही बड़ी संख्या में काफीले लाने की बात कर रहे है। जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस और यूरोपीय संघ से भी मेहमान आएंगे। ऐसे में सभी ने अपने साथ गाडिय़ों का काफीला लाने के लिए गाडिय़ों की संख्या का प्रस्ताव भेजा है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सामने ये बड़ी समस्या रहेगी कि इन वीवीआईपी काफिलों को फुलप्रूफ सुरक्षा प्रदान की जाए।
दिल्ली पुलिस ने गाडिय़ों के बड़े काफीलों की मागं को लेकर अपनी तरफ से भी मेहमान देशों को प्रस्ताव दिया है। इसमें दिल्ली पुलिस ने अमेरिका, चीन के वाहनों में कटौती करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं विदेश मंत्रालय ने मेहमान देशों यानी जो देश जी20 सम्मेलन में आने वाले हैं उन्हें अवगत कराया है कि वो गाडिय़ों की संख्या में कटौती करें। कुछ देशों ने इस पर सहमति जताई है।

G20 दिल्ली- जन संदेश न्यूज नेटवर्क

सूत्रों के अनुसार, अमेरिका 60 गााडिय़ों के काफीले को लाने के लिए राजी है जबकि चीन से इस संबंध में बातचीत अभी जारी है, इस पर सहमति जल्द ही बनेगी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है जी20 सम्मेलन के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक दोनों के इंतजाम किए गए है। वहीं वाहनों की संख्या काफी अधिक होने के कारण इनमें कटौती करने की मांग की गई है।

G20 दिल्ली- जन संदेश न्यूज नेटवर्क

गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मलेन में वीवीआईपी मूवमेंट और गाडिय़ों की आवाजाही को लेकर सुरक्षा के इंतजाम बेहद सख्त और पुख्ता है। सुरक्षा इंतजामों को लेकर विभाग रिव्यू बैठक कर चुके है। ये बैठक विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल के प्रमुख की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो व अन्य विभागों से कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमान देशों से आने वाले प्रतिनिधिमंडल को ठहराने के लिए भी पूरे प्रबंध हो चुके है। दिल्ली एनसीआर में कई होटलों को बुक किया गया है जहां शानदार तैयारियां मेहमानों के स्वागत के लिए की गई है। होटल से एयरपोर्ट और सम्मलेन वेन्यू तक सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं। साभार

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।