Raksha Bandhan- देश भर में आज भी रक्षाबंंधन का पर्व मनाया जा रहा है। इस साल सावन मास की पूर्णिमा 30 अगस्त को 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू हुई। इसी समय से भद्रा भी लग रही है जो रात 09 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगी। भद्रा में रक्षाबंधन नहीं होता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार,सूर्यास्त के बाद राखी बांधना वर्जित है। पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त को प्रातःकाल 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी, इस कारण से 31 अगस्त गुरुवार को राखी का त्योहार शुभ रहेगा। अक्सर हिन्दू त्योहार में यही शंका रहती हैं कि कब मनाएं क्योंकि तिथि दो दिन पड़ गई। विद्वानों में मतभेद भी हो जाते हैं। किंतु मेरा अपना मत यही है कि हमें रक्षाबंधन में उदयातिथि को ही हमेशा मानना चाहिए। शास्त्र भी उदयातिथि को सही बताते है जो तिथि सूर्योदय के बिना उदित हो वह ठीक नहीं। इसलिए 31 को रक्षा बंधन मनाया जाना ही शुभ है।