Delhi Article 370 Hearing: सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार ‘अभी नहीं बता सकते कब मिलेगा राज्य का दर्जा’

In दिल्ली
August 31, 2023
Share News

सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से पेश होते हुए सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव होंगे. उन्होंने कहा, ”आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से राज्य में आतंकी घटनाओं में 45 फीसदी की गिरावट आई है. घुसपैठ में भी कमी आई है. सुरक्षा बलों को होने वाले नुकसान में 60 फीसदी की कमी आई है. पत्थरबाजी भी लगभग खत्म हो चुकी है.”

सॉलिसिटर जनरल ने सुनवाई के दौरान जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब दिया जाएगा के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं बता सकते कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब मिलेगा. इसमें कुछ समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है.

Article 370 Hearing- Jan Sandesh News Network
  • जम्मू-कश्मीर को कब मिलेगा राज्य का दर्जा ये अभी नहीं बता सकते- केंद्र सरकारउन्होंने कहा, “पहली बार तीन स्तरीय पंचायती राज चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव, ज़िला विकास परिषद चुनाव और नगरपालिका चुनाव. इसमें से जिला विकास परिषद चुनाव हो चुके हैं. बाकी भी जल्द ही होंगे. विधानसभा चुनाव की भी तैयारी है. इस पर राज्य और केंद्रीय चुनाव आयोग जल्द फैसला लेंगे. जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाले केंद्र शासित क्षेत्र का है. उसे राज्य का दर्जा देने का समय अभी नहीं बताया जा सकता.”

सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ”आर्टिकल 370 को बेअसर किए जाने की प्रक्रिया की संवैधानिकता पर सुनवाई जारी रहेगी. हमने लोकतांत्रिक प्रक्रिया और राज्य का दर्जा देने पर जानकारी मांगी थी. वह आपने बता दी है.”

Article 370 Hearing- Jan Sandesh News Network

इससे पहले 29 अगस्त की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाने और उसे राज्य का दर्जा देने की दिशा में काम कर रही है. सरकार की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने आज गुरुवार (31 अगस्त) की सुनवाई में टाइमलाइन को कोर्ट के सामने रखने की बात की थी.

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।