215 views 6 secs 0 comments

Breaking News – Lok Sabha Election-2024: क्या इंडिया का हिस्सा बनेंगे बसपा-अकाली और इनेलो?बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर हुए सक्रिय

In चुनाव, दिल्ली
August 28, 2023
Share News

दिल्ली — जैसे जैस लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे विपक्ष ज्यादा सक्रिय हो रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार को गिराने के लिए विपक्ष के सभी साथियों को जुड़ने में लगा हुआ है। विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक 31 अगस्त को मुंबई में होनी है. उससे पहले इस गठबंधन को और मजबूत करने की कोशिश शुरू हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल लोगों ने बसपा, अकाली दल और इनेलो जैसी क्षेत्रीय पार्टियों से संपर्क किया है. खबरें हैं कि विपक्षी एकता की नींव रखने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन दलों से संपर्क किया है. उनको पॉजिटिव रिस्पॉश भी मिला है. कहा जा रहा है कि मुंबई बैठक तक कुछ और दल विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं.

इसे लेकर जेडीयू की ओर से संकेत दिया गया है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने सोमवार (28 अगस्त) को कहा था कि आने वाले समय में INDIA गठबंधन का कुनबा और बढ़ेगा और भी अन्य सियासी दल इस गठबंधन में में शामिल होंगे. सीएम नीतीश के सहयोग से इंडिया गठबंधन का दायरा और बढ़ेगा. सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को सुनिश्चित करने के लिए सूत्रधार हैं. उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के मधुर संबंध कई सारे दलों के शिर्ष नेतृत्व से हैं. 

  • क्या I.N.D.I.A. में शामिल होंगी मायावती?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मायावती ने विपक्षी गठबंधन से अपनी पार्टी के लिए यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 40 सीटों की डिमांड रखी है. सूबे की आधी सीटें बसपा मांग रही है. उनकी इस मांग को अखिलेश यादव और कांग्रेस की ओर से पूरा किया जाना नामुमकिन नजर आ रहा है. उधर अकाली दल को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से दिक्कत है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि अकाली फिर से NDA में वापसी करने वाले हैं. कभी भी इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है.  

  • PM उम्मीदवार पर क्या बोली JDU?

नीतीश कुमार की तरह जेडीयू प्रवक्ता ने पीएम पद की दावेदारी से इनकार किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार किसी पद के उम्मीदवार नहीं हैं. अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार की कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है. लगभग सभी विपक्षी दलों का समर्थन उनको मिला और पटना की धरती से विपक्षी दलों की बैठक की शुरुआत हुई.

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।