हसनपुर, रइया, डाबला, खाजपुर,धौड़ व शहरी क्षेत्रों में पहुंची यात्रा

In हरियाणा
May 12, 2023
Share News

झज्जर : ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ शनिवार को 48वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा अपने 48वें दिन में प्रवेश कर गई है। यह यात्रा इन दिनों झज्जर, बादली व बेरी विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई आगे कूच कर रही है। हसनपुर, रइया, डाबला, खाजपुर,धौड़ व शहरी क्षेत्रों में यह यात्रा पहुंची तो लोगों ने इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार का दोगला चेहरा लोगों के सामने आ रहा है। लोगों को सहूलियत देने का दंभ तो बड़े जोर से भरा जा रहा है मगर इन्हीं नीतियों की आड़ में लोगों को गुमराह भी किया जा रहा है।

इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के राशन कार्ड काट दिए। बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं में रोड़े अटका दिए हैं। उन्होंने हैरानी प्रकट की कि अब एक और तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है कि जिस गरीब के पास बाइक है तो उसका भी राशन कार्ड काट दिया जाएगा जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की इस गठबंधन सरकार ने विकास की बजाए लोगों से फरेब किया है और यही कारण है कि पिछले करीब 18 साल हरियाणा पर बड़े भारी गुजरे हैं और इस दौरान सभी शासकों ने पूरे प्रदेश को लूट कर न केवल खोखला कर दिया है बल्कि विकास की दृष्टि से भी उजाड़ दिया है।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्हें लोगों के बीच में रहने का मौका मिला। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि चाहे गांव हो अथवा शहर, सभी विकास के लिहाज से उपेक्षित ही हैं। गांवों में गलियों और सडक़ों की हालत खस्ता है तो वहीं बिजली-पानी को लेकर भी लोग परेशान हैं। इसी प्रकार शहरों की भी यही हालत है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का बेहद दुख हुआ कि आज जिन गांवों में स्कूल हैं तो वहां अध्यापक नहीं है और अस्पतालों में डाक्टर नहीं और लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब प्रदेश में बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं, क्योंकि इनेलो के शासनकाल में जहां सरकार जनता के द्वार पर होती थी तो वहीं विकास के लिए भी लोगों को आंदोलन नहीं करने पड़े मगर अब तो देश और प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और अपने हक अधिकार के लिए सरकार के समक्ष आवाज उठा रहा है।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।