

हर जरूरतमंद तक सीधे पहुंचेगा 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगे ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर महंगाई राहत कैम्प
हनुमानगढ़ – अतिरिक्त जिला कलैक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी। इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे। एडीएम श्रीमती देवठिया ने आज रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रैस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी। कल प्रातः 10.30 बजे जिले में लगने वाले सभी स्थाई महंगाई राहत शिविरों और प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियानो का जनप्रतिनिधि और अधिकारियो द्वारा विधिवित रूप से शुभारंभ किया जायेगा ।
क्यों जरूरी है महंगाई राहत कैंप
एडीएम ने कहा कि आमजन को उनके अधिकारों, योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना है। राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। कैंपों में योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाया जाएगा। आमजन की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के कैम्पों में भी जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। कैम्पों में प्रत्येक जरूरतमंद के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है । एडीएम ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे इसके लिए प्रतिदिन महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा कैम्पों के आयोजन से पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुचाना सुनिश्चित किया जा सके।
सभी ग्राम पंचायतों एवं वाडों में लगेंगे मंहगाई राहत कैम्प
जिला प्रशासन द्वारा जिले में 50 स्थाई महंगाई राहत कैम्प राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गावों के संग अभियान के साथ तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय 15 मोबाइल महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार कुल ग्राम पंचायतों एवं वार्डो में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाएंगे।
इन दस योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन
1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर
2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
3. मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
5. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौडी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
9. मुख्यमंत्री विरजीयी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
10 मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर
कैंप का समय और स्थान
कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। आमजन अपने नजदीक लगने वाले कैंप का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी ले सकते हैं।
जिले में 50 स्थानों पर लगेगें स्थाई राहत कैंप
हनुमानगढ़ – जिला कलक्टर कार्यालय परिसर, उपतहसील कार्यालय डबली राठान, पंचायत समिति कार्यालय हनुमानगढ़, नगर परिषद कार्यालय हनुमानगढ़ टाउन, नगर परिषद कार्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पक्कासहारणा, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र नोरंगदेसर, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मक्कासर, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र धोलीपाल
उपखण्ड संगरिया– तहसील कार्यालय संगरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संगरिया, पंचायत समिति संगरिया, नगरपालिका संगरिया, उपतहसील कार्यालय ढाबां, ग्राम पंचायत कार्यालय मानकसर, टिब्बी बस स्टैण्ड चौटाला रोड संगरिया
उपखण्ड टिब्बी– पंचायत समिति कार्यालय टिब्बी, उपखण्ड कार्यालय टिब्बी, नगर पालिका टिब्बी, उपतहसील कार्यालय तलवाड़ा झील, ग्राम पंचायत कार्यालय सालीवाला, ग्राम पंचायत कार्यालय खिनाणिया,
उपखण्ड पीलीबंगा– तहसील कार्यालय पीलीबंगा, पंचायत समिति कार्यालय पीलीबंगा, नगरपालिका कार्यालय पीलीबंगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीलीबंगा, उपतहसील कार्यालय गोलुवाला, बस स्टैण्ड लिखमीसर रजत पैलेस के सामने कालीबंगा कैंची
उपखण्ड भादरा– मुख्य बस स्टैण्ड भादरा, पंचायत समिति भादरा, तहसील कार्यालय भादरा नगरपालिका भादरा, उपजिला हस्पताल भादरा उपतहसील छानीबड़ी, उपतहसील डूंगराना
उपखण्ड नोहर- नगरपालिका नोहर,पंचायत समिति कार्यालय नोहर, उपखण्ड कार्यालय नोहर, उपतहसील रामगढ़, उपतहसील खुईयां, उपतहसील फेफाना, उप जिला चिकित्सालय नोहर
उपखण्ड रावतसर– उपखण्ड कार्यालय रावतसर, नगर पालिका कार्यालय रावतसर, पंचायत समिति रावतसर, तहसील कार्यालय पल्लू, कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय रावतसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रावतसर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र गंधेली