Jio TV OS का ऐलान, मिलेंगे 860 टीवी चैनल्स, AI का भी सपोर्ट देगी कंपनी
हर महीने 10 लाख घरों में Jio लगाएगा ब्रॉडबैंड, RIL AGM में मुकेश अंबानी ने किया ऐलान
मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio का लक्ष्य हर महीने 10 लाख घरों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना है, ताकि रिकॉर्ड समय में 100 मिलियन होम ब्रॉडबैंड ग्राहक हासिल किए जा सकें.
नई दिल्ली: गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के अगुवाई में वार्षिक आम बैठक हुई. इस बैठक में मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर पर विचार करने की बात कही, जिसपर 3 सितंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में मुहर लगाई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने हर महीने 10 लाख घरों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का भी ऐलान किया है.
उन्होंने कहा , “अपनी डीप-टेक क्षमताओं का लाभ उठाकर और हर प्रक्रिया को लगातार अनुकूलित करके, हमने केवल 100 दिनों में अगले 1 मिलियन एयर फाइबर कस्टमर हासिल किए. अब हम हर 30 दिनों में एक 10 लाख घरों को जोड़ने की चुनौती ले रहे हैं. इस गति के साथ, हमें रिकॉर्ड गति से 100 मिलियन होम ब्रॉडबैंड ग्राहकों के अपने लक्ष्य तक पहुंचने का भरोसा है.”
आरआईएल के चेयरमैन अंबानी ने आगे कहा कि जियो 20 लाख से अधिक छोटे और मध्यम व्यवसायों, 15 लाख स्कूलों और कॉलेजों, 70,000 से अधिक अस्पतालों और 12 लाख डॉक्टरों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का टार्गेट रखा है.