
आज (मंगलवार) चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में पार्टी नेताओं की मीटिंग हुई, जिसमें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े शामिल हुए। मीटिंग में
नए चेहरों के साथ होगी नई सरकार, विपुल गोयल-अनिल विज समेत इन 10 नामों पर लग सकती है मुहर, हरियाणा में नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा आकर विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे। इसके बाद मंत्रियों के नाम और उनके विभाग तय किए जाएंगे। पिछली सरकार के 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल में इस बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा सिर्फ मूलचंद शर्मा और महीपाल ढांडा ही जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।