स्वामी केशवानन्द महाविद्यालय की एन.सी.सी. यूनिट के तीन छात्रों का अग्निवीर में चयन हुआ

In राजस्थान
August 12, 2023
Share News

संगरिया— राजस्थान के प्रसिद्ध महाविद्यालय स्वामी केशवानन्द महाविद्यालय ग्रामोत्थान विद्यापीठ, संगरिया की एन. सी. सी. यूनिट के तीन छात्रो का अग्निवीर में चयन हुआ है। ये तीनो छात्र महाविद्यालय के नियमित छात्र है। छात्र अर्शदीप सिंह सुपुत्र श्री जसवीर सिंह (एम.ए. राजनीति विज्ञान) का चयन Armed 9 Hourse में, छात्र जयदेव शर्मा सुपुत्र श्री सहदेव शर्मा बी. ए. तृतीय वर्श का चयन तोपखाना Artillery 100 Field में, छात्र रामनिवास सुपुत्र श्री छोटू राम बी. ए. तृतीय वर्ष का चयन 6 Grenadier (6 ग्रेनेडियर) में हुआ। आज महाविद्यालय पहुॅचने पर प्रभारी प्रो. दर्शन सिंह, प्राचार्य प्रो. आदित्यपाल सिंह व एन. सी. सी. प्रभारी लैफिनेंट सुखवीर सिंह ने छात्रो का माल्यार्पण का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह के रूप में
N.C.C. Cap भेंट कर अभिनंदन किया।
संस्था सचिव एडवोकेट सुखराज सिंह सलवारा ने अपने संदेश में छात्रो को जी जान से देश की सेवा करने हेतु प्रेरित किया व अन्य कैडेट्स को उज्जवल भविश्य हेतु शुभकामनाऐं प्रेषित की।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।