सोशल मीडिया पर कुछ विधायकों के साथ सीएम पद को लेकर बगावती रुख अपनाए हुए बताएं जा रहे है राव इंद्रजीत !

In हरियाणा
October 15, 2024
Share News

हरियाणा CM रेस में शामिल रहे राव इंद्रजीत सिंह ने अटकलों पर कहा, ‘मुझे 9 विधायकों के साथ बागी दिखाया जा रहा, ये…’

हरियाणा में नए सीएम के शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच कई चर्चाएं चल रही हैं. इनमें से एक राव इंद्रजीत सिंह की बगावत का दावा किया गया था जिसपर खुद उनकी प्रतिक्रिया आई है.

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Indrajeet Singh) ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें यह बताया गया है कि वह कुछ विधायकों के साथ सीएम पद को लेकर बगावती रुख अपनाए हुए हैं. राव इंद्रजीत ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इन चर्चाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के सभी विधायक पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं. 

राव इंद्रजीत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही है, जिनमे मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है. यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है. मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं.”

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।