सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ।

In राजस्थान
December 04, 2023
Share News

संगरिया- ग्रामोत्थान विद्यापीठ गृहविज्ञान महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 1.12.2023 को रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभांरभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सुरेन्द्र कुमार सहारण के द्वारा मॉं सरस्वती व शिक्षा सन्त स्वामी केशवानन्द के समक्ष दीप प्रज्जवलन व रासेयो के लक्ष्य गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सुमन शर्मा ने विश्व एड्स दिवस के विषय में शिविरार्थियों को जानकारी दी। प्राचार्य डॉ.सहारण जी ने शिविरार्थियों को सेवा, श्रम और स्वच्छता का महत्व बताया। प्रभारी डॉ शिल्पा अंगी ने रासेयो के उद्देश्यों के विषय के बारें में जानकारी दी। प्रभारी रितु दता ने रासेयो के सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा बताते हुए मंच संचालन किया। इस अवसर शिविरार्थियों और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।