संगरिया में बना राज्य का प्रथम मछली पालन कृषक उत्पादक संगठन

In राजस्थान
August 18, 2023
Share News

संगरिया- कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्रा.वि., संगरिया द्वारा गठित तथा नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से संचालित हनुराज फिश फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के कृषि विज्ञान केन्द्र के कमरा सं. 8 में स्थापित कार्यालय का उद्घाटन नाबार्ड हनुमानगढ़ के जिला विकास प्रबन्धक दयानन्द काकोडिया, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के अग्रणी बैंक प्रबन्धक राजकुमार, केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार एवं प्रमोटर एफपीओ श्रीमती संदीप कौर निवासी चक हीरासिंहवाला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक ने बताया कि राजस्थान राज्य में नाबार्ड द्वारा उत्पादक संगठन विकास निधि के अन्तर्गत अनुदानित प्रथम मछली पालन कृषक उत्पादक संगठन है, इससे जिले के मछली पालक संगठित होकर लाभ कमा सकेंगें। भारतीय स्टेट बैंक, अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने बताया कि कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ाने के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ काश्तकारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करेगा। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. अनूप कमार ने बताया कि मछली पालन की जिले में विपुल सम्भावनायें हैं। अब जिले के मछली पालक एफपीओ से जुड़कर अपना भविष्य सुनहरा बना सकते हैं, क्योंकि मछली पालन व्यवसाय सम्बंधी सम्पूर्ण जानकारी की उपलब्धता तथा उनके हितों का संरक्षण का होगा। मछली पालन कृषक उत्पादक संगठन के परियोजना प्रभारी व प्रसार वैज्ञानिक डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि पांच बोर्ड ऑफ डायरेक्टर तथा पांच प्रमोटर का चयन करने के पश्चात् हनुराज फिश फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड नाम से कम्पनी एक्ट में रजिस्ट्रेशन कार्य पूर्ण हाने के बाद बैंक खाता भी खोला जा चुका है। कोई भी मछली पालक इस संगठन का सदस्य बनकर नीली क्रांति को नई दिशा देते हुये देश के विकास में भागीदार बन सकता है। उन्होंनें बताया कि मछली का बीज, तकनीकी जानकारी तथा बाजार उपलब्ध करवाना इस कृषक उत्पादन संगठन का प्राथमिक उद्देश्य है। अतः खेत में बनी डिग्गी वाले किसान भाई इस संगठन से जुड़कर इस व्यवसाय को अपनाकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है। इस कृषक उत्पादन संगठन के अध्यक्ष सुखपाल सिंह इन्द्रगढ़, कोषाध्यक्ष हरविन्द्र सिंह एवं सचिव जगजीत सिंह तथा प्रचार प्रसार प्रभारी हनुमान राम मेघवाल, डायरेक्टर परमजीत कौर तथा प्रमोटर रणजीत चाहर, संदीप कौर इत्यादि ने कार्यालय उद्घाटन के बाद मिटिंग कर शीघ्र ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति करने करने तथा शेयरधारक बढ़ाने बढ़ाने का निर्णय लिया। इस संगठन से जुड़ने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र अथवा इस संगठन के डायरकक्टर्स तथा प्रमोटर्स से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।