
संगरिया- ग्रामोत्थान विद्यापीठ गृहविज्ञान महिला महाविद्यालय मे राष्ट्र्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन रासेयो शिविरार्थियों ने कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। कृषि विज्ञान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप भाकर ने शिविरार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र में संचालित विविध इकाईयों मुर्गी पालन , भेड़ बकरी पालन ,पाकृतिक कृषि ,हर्बल खेती, वर्मी कम्पोस्ट , ग्रीन हाउस के बारें में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि यहां किसानों को विशेष ट्रेनिग दी जाती है और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाता है। इस अवसर पर तीनों ईकाइयों के प्रभारी प्रो सुमन शर्मा , प्रो रितु दता और डॉ शिल्पा अंगी उपस्थित रही। शिविरार्थियों ने कृषि सम्बन्धी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ कृषि विज्ञान केन्द्र में श्रमदान किया।