
ग्रामोत्थान विद्यापीठ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज दिनांक 19.08.2023 को तीज का त्योहार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बडी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी केशवानंद एवं मां सरस्वती के समक्ष प्रबंध समिति सदस्य श्रीमती संतोष अग्रवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता गाबा एवं समस्त स्टॉफ सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर एकल डांस, सामूहिक नृत्य तथा गिददे पर छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई। नवप्रवेशित छात्राओं का कक्षा 12वीं की छात्राओ ने तिलक लगाकर स्वागत किया। बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया। मिस तीज का खिताब कु. करूणा पुत्री श्री राजेश मुवाल व मिसीज तीज का खिताब श्रीमती सुमन शर्मा को दिया गया। कक्षा 12वीं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

स्टॉफ सदस्यों एवं बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया। श्रीमती संतोष अग्रवाल ने तीज के अवसर पर ग्रामोत्थान परिवार को शुभकामना दी। प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुऐ ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी करने के लिए प्रोत्साहित किया। तथा आये हुये आगंतुकों का धन्यवाद किया। मंच संचालन श्रीमती अल्का रानी द्वारा किया गया।