जन संदेश न्यूज नेटवर्क
सोनीपत: ट्यूृनीशिया में 14 से 17 जुलाई तक आयोजित चौथे कुश्ती रैंकिंग सीरीज इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारतीय महिला पहलवानों और फ्री स्टाइल के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करके खिताब पर कब्जा कर लिया। महिला टीम में हरियाणा की पहलवानों ने 10 में से 7 मेडल जीतकर तिरंगा लहराया।
भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर के अनुसार, ट्यूृनीशिया मेंं महिलाओं और फ्री स्टाइल के पहलवानों ने खिताब जीतकर तिरंगा लहराया वहीं ग्रीको रोमन के पहलवानों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। भारतीय महिला टीम 145 अंक लेक पहले स्थान पर रही जबकि फ्री स्टाइल के पहलवानों ने भी 157 अंक बटोर कर खिताब पर कब्जा कर लिया। वहीं ग्रीको रोमन की टीम 150 अंक लेकर रनरअप रही। तीनों श्रेणियों के पहलवान स्वदेश लौट आए हैं। तीनों टीमों ने कुल 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रांज मेडल जीते।
इन्होंने जीते मेडल
फ्री स्टाइल के 65 किलो में सुजीत और 97 किलो में दीपक ने गोल्ड, 57 किलो में उदित, 61 किलो में अमन, 74 किलो में सागर जागलान और 92 किलो में विक्की ने सिल्वर मेडल् जीते। वहीं 70 किलो में करन ने ब्रांज मेडल जीता। ग्रीको रोमन के 63 किलो में ज्ञानेंद्र दहिया, 67 किलो में सचिन सहरावत, 82 किलो में हरप्रीत और 87 किलो में सुनील मलिक ने गोल्ड मेडल जीते। वहीं 60 किलो में अर्जुन हलकुर्की और 97 किलो में दीपांशु सिल्वर मेडल जीते। 82 किलो में सज्जन और 130 किलो में नवीन ने ब्रांज मेडल जीते। जबकि महिला वर्ग के 53 किलो में हिसार की अंतिम और 59 किलो में सोनीपत की सरिता मोर ने गोल्डए 68 किलो में रोहतक की निशा और 72 किलो में सोनीपत की बिपाशा ने सिल्वर, 57 किलो में रोहतक की मानसी, 62 किलो में रोहतक की साक्षी मलिक और 65 किलो में पानीपत की मनीषा ने ब्रांज पदक जीते।
रैंकिंग सीरीज में ज्ञानेंद्र दहिया, सुनील मलिक, प्रताप स्कूल के सज्जन, नवीन, बरोदा की सरिता मोर, युद्धवीर अखाड़े की बिपाशा ने मेडल जीतकर सोनीपत का दबदबा कायम रखा। इसके साथ रोहतक की दो और पानीपत व हिसार की एक-एक पहलवान ने मेडल जीते।