
गोगामेड़ी मर्डर केस जांच के लिए SIT का गठन, सुराग देने वालों को मिलेगा इनाम
गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित
डीजीपी उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए एसआईटी गठित की है। एडीजी क्राइम दिनेश एनएम के पर्यवेक्षण में एसआईटी गठित की गई है। गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों अभियुक्तों की पहचान हुई। एफआईआर दर्ज होते ही दोनों अभियुक्तों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित होगा। अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने वालों को पांच-पांच लाख रुपये का इनाम मिलेगा। डीजीपी ने बताया कि पुलिस तत्परता से हत्यारों की तलाश कर रही है।
- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या का मामला
- NIA की टीम जल्द जा सकती है स्पॉट पर
- NIA की चार सदस्यीय टीम जा सकती है जयपुर
- हत्या में गैंगस्टर के जुड़े होने के चलते NIA को दिया जा सकता है पूरा मामला
- NIA लोकल पुलिस को असिस्ट शुरुआत में करेगी
भरतपुर में प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। बुधवार को राजस्थान बंद का एलान किया गया था। भरतपुर में भी आज श्री करणी सेना की ओर से बंद का आह्वान किया गया। इसके बाद भरतपुर में बाजार बंद रहे।राजपूत समाज के लोगों ने कुम्हेर गेट से बिजली घर तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया, इसके बाद समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।
कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की बात कही है। श्री राजपूत सभा जिला इकाई भरतपुर के जिला अध्यक्ष रेवेंद्र सिंह पना ने बताया कि मंगलवार को घर में घुसकर दो बदमाशों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी। उसके बाद आसानी से दोनों हत्यारे फरार हो गए। बुधवार के दिन श्री राजपूत समाज के लोगों द्वारा इस घटना को लेकर शहर के कुम्हेर गेट से मुख्य बाजार होते हुए बिजली घर तक रैली निकाली। बिजली घर चौराहे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
जैसलमेर में सर्व समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
राष्ट्रीय करणी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े जयपुर में बदमाशों द्वारा हत्या करने पर पोकरण में सर्वसमाज में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जयपुर में कल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या करने पर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है, जिसका असर सरहदी जिले जैसलमेर में देखने को मिल रहा है। पोकरण का बाजार बंद करके सर्वसमाज के लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर में सेवा समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह जोधा के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, शिक्षाविद गुलाब सिंह गड़ी मंजूर दीन आसू सिंह तंवर बाबूलाल राजूराम राजेश व्यास 36 कौम के लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।