ANI
केजरीवाल के एलान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा है, “पहले करेंगे भ्रष्टाचार, फिर उसके बाद करेंगे दुराचार और उसके बाद लगातार दुष्प्रचार और अब अरविंद केजरीवाल का इमोशनल अत्याचार.”
पूनावाला ने कहा, “केजरीवाल को इमोशनल अत्याचार के बजाए स्पष्ट सवालों का स्पष्ट जवाब देना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “आज सवाल ये है कि बिभव कुमार, जिस पर इतने गंभीर आरोप हैं, उसे आप संरक्षण क्यों दे रहे थे. लखनऊ साथ ले गए, सीएम के एस्कॉर्ट में ले गए और वो पाया गया सीएम के आवास पर.”
पूनावाला ने कहा, “संजय सिंह ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आप की महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बिभव कुमार ने अभद्रता की है, वह सही था या 72 घंटे बाद जो यू-टर्न आपने लिया है वो सही है.”
पूनावाला ने कहा, “आप क्यों डरे हुए हैं, क्या बिभव कुमार के पास आपके बारे में कुछ ऐसी जानकारियां हैं जिनसे आप डरे हुए हैं. जो रुख आप अपना रहे हैं, वो महिला विरोधी है.”