बीजेपी की सरकार द्वारा किसानों के उपर जुल्म किए जा रहे हैं: अभय सिंह चौटाला

In हरियाणा
October 27, 2024
Share News

किसान को आर्थिक रूप से कैसे कमजोर किया जाए उसके लिए बीजेपी सरकार ने खाद के बैग का वजन भी कम कर दिया, कीमत भी बढ़ा दी और किल्लत भी कर दी

चंडीगढ़- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने उचाना में शनिवार को डीएपी खाद लेने गए किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि पिछले दस सालों से जब से बीजेपी की सरकार हरियाणा में आई है तब से किसानों के उपर जुल्म किए जा रहे हैं। बीजेपी सरकार में न तो किसानों को खराब फसल का मुआवजा दिया जा रहा है, न ही खराब हुई फसलों की बीमा की रकम दी जा रही है और न ही खाद दी जा रही है। उलटा लगातार अन्नदाता को लाठियों से पीटा जा रहा है। हर साल खाद की किल्लत करके ब्लैक में खाद बेची जाती है। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध न करवाने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वैसे तो किसान हितैषी होने का नाटक करती है लेकिन वास्तव में हमेशा से किसान विरोधी रही है। किसानों को कैसे प्रताड़ित करे, उसे कैसे लाइन में खड़ा रखे और कैसे किसान अपने खेत में न जा सके, कैसे किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा सके उसके लिए हर संभव प्रयास करती है। आज हालत यह है कि खाद ब्लैक में खरीदना हो तो कोई कमी नहीं है लेकिन किसानों को मिल नहीं रही। किसान को आर्थिक रूप से कैसे कमजोर किया जाए उसके लिए बीजेपी सरकार ने खाद के बैग का वजन भी कम कर दिया, कीमत भी बढ़ा दी और किल्लत भी कर दी। उन्होंने कहा कि एक तो किसानों को खाद कम मिल रही है उपर से किसानों को खाद के साथ नैनो यूरिया, सल्फर, जिंक समेत अन्य सामान भी जबरदस्ती बेचा जा रहा है।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।