
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में उज्ज्वला स्कीम के सिलेंडर पर 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला किया गया है. इस सब्सिडी से घरेलू गैस सिलेंडर दो सौ रुपये सस्ता हो जाएगा. इस फैसले से उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी.
सरकार ने गैस सिलेंडर पर एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले में कहा गया है कि उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी. इस तरह उज्ज्वला स्कीम का गैस सिलेंडर पहले से 200 रुपये सस्ता हो गया है. सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में इसका फैसला लिया. सरकार गैस सिलेंडर के दाम पर 200 रुपये की सब्सिडी देगी. इस तरह जिनके नाम पर कनेक्शन है, उन्हें सिलेंडर खरीदने पर कीमतों में 200 रुपये का फायदा होगा. रक्षाबंधन से ठीक पहले सरकार ने यह कदम उठाया है.
उज्ज्वला स्कीम में घर की महिलाओं के नाम से गैस सिलेंडर होता है. इस हिसाब से सरकार ने रक्षाबंधन पर एक तरह से महिलाओं को यह तोहफा दिया है. अब महिलाएं गैस सिलेंडर पर 200 रुपये कम रकम चुकाएंगी.
इस तरह उज्ज्वला स्कीम का 14 किलो वाला गैस सिलेंडर अब 200 रुपये सस्ता मिलेगा. यहां लाभार्थी को सिलेंडर का दाम 200 रुपये कम चुकाना होगा और सरकार इसका खर्च तेल कंपनियों जैसे इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल को चुगाएगी. इसका अर्थ हुआ कि सरकार सिलेंडर की सब्सिडी का पैसा तेल कंपनियों को देगी और तेल कंपनियां 200 रुपये सस्ते में एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को देंगी.