निदेशक अटारी द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण

In खेती बाड़ी
May 08, 2023
Share News

संगरिया- कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्रा.वि. संगरिया में कृषि तकनीकी अनुप्रयोग संस्थान, जोधपुर के निदेशक डाॅ. जे.पी. मिश्रा द्वारा दिनांक 26.04.2023 को भ्रमण किया ।  

इस दौरान उन्होंनें केन्द्र पर स्थापित विभिन्न इकाईयों को देखा तथा समस्त स्टाॅफ की बैठक ली। बैठक के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली वर्ष मनाने हेतु निर्देशित किया। 

केन्द्र पर चलने वाली अनुसूचित जाति उपयोजना के सुचारु संचालन हेतु गांव की मैपिंग के आधार पर कार्य योजना तैयार कर उस पर कार्य करने का सुझाव दिया। जिले के मधुमक्खी पालकों को अधिक आयोपार्जन एवं प्रेरित करने के लिये शहद प्रसंस्करण इकाई की योजना तैयार कर राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड में स्वीकृति हेतु निदेशक अटारी के माध्यम से भिजवाने के लिये कहा। 

क्षेत्र के किसानों की मांग के अनुरुप नर्सरी में फल व सब्जी पौध तैयार करना, पशु पालन विभाग के साथ मिलकर टीकाकरण शिविर का आयोजन, वैज्ञानिक तरीके से मछली पालन व श्रीम्प उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर डाला। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. अनूप कुमार द्वारा डाॅ. मिश्रा को गांव बोलावाली के प्रगतिशील कृषक हनुमान राम की डेयरी का भ्रमण करावाया गया जिसमें केन्द्र के पशु वैज्ञानिक डाॅ. मुकेश कुमार भी साथ रहे।

साभार- वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।