

संगरिया – आज ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया में संस्था का 108 वां स्थापना दिवस धूमधान से मनाया गया। संस्था में स्थित संध्या चौक पर संस्थापक चौधरी बहादुर सिंह भोबिया, भूमिदाता ठा.गोपाल सिंह और विकासकर्ता स्वामी केशवानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा वैदिक मत्रौच्चारण के साथ हवन किया गया। एस.के.एम. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कल्प करें भजन के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। मंच संचालन करते हुए प्राचार्य एस.के. मुरारी ने संस्था की विकास यात्रा पर संदेश दिया और पधारे हुए संस्था सचिव, प्रबंध समिति के सदस्यों, सभी गणमान्यों व्यक्तियों, विभागाध्यक्षांे, स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।





इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ एडवोकेट छाटूराम विश्नोई ने अपने सम्बोधन में स्वामी केशवानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा संस्था की तरक्की आयाम एवं विकास गति के लिए संस्था सचिव सुखराज सिंह सलवारा को बधाई दी। इसके उपरांत अध्यापक इंद्रजीत बैनीवाल ने भी स्थापना दिवस पर श्रद्धांजलि में चंद शब्द अर्पित किये। ग्रावि उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार राव ने भी पधारे हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।



संस्था सचिव सुखराज सिंह सलवारा ने पिछले स्थापना दिवस से अब तक हुए प्रगति का मौखिक ब्यौरा देते हुए कहा कि आज का दिन हमने क्या किया और आगे क्या करने चाहिए उसका आकलन करने का दिन है। हमारे वायदे अनुसार नये कर्मचारी आवासीय कालोनी बनाने का काम पूरा हो गया है। संस्था सचिव ने संस्था के पूर्व अध्यापकों से आग्रह किया आप सभी समय निकालकर विद्यापीठ के स्कूल एवं कालेजों में आपकी इच्छानुसार कक्षाओं में एक पीरियड अवश्य लेवें तथा उन्होंने कहा कि सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय का नवीनीकरण कार्य एवं एस.के.एम पब्लिक स्कूल में नये कक्षा-कक्ष और प्रयोगशाला के निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है। पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों से आग्रह किया कि उपरोक्त सभी कार्यों की अवलोकन विजिट करें तथा हमारी कमियों को उजागर करें और बहुमूल्य सुझाव देंवे।





हवन के पश्चात् संग्रहालय के नवीनीकरण कार्य, कक्षा-कक्ष और प्रयोगशाला का लोकार्पण एवं उद्घाटन सचिव सुखराज सिंह सलवारा तथा अन्य महानुभावों ने किया। सभी ने इसके बाद शिक्षा महाविद्यालय के पास बनी स्टॉफ आवासीय कालोनी की विजिट की तथा आवासीय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति, प्रबंध समिति के सदस्य, विभागाध्यक्ष, स्टाफ एवं छात्रगण तथा विभिन्न कालेजों- स्कूलों से पूर्व स्टाफ सदस्य, एडवोकेट, राजकीय अध्यापक, समाज-सेवक एवं पत्रकार आदि और संस्था के प्रेमी और स्वामी केशवानंद जी श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।