#Rajasthan_CM_Face : … तो राजस्थान में एक सीएम – दो डिप्टी सीएम का ऐलान !
राजस्थान सहित तीन राज्यों में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर नई दिल्ली में बैठक-मंथन का दौर जारी है। ऐसे में ‘कौन होगा मुख्यमंत्री?’ इसे लेकर जल्द ही सस्पेंस दूर होने वाला है। संभावित है कि राष्ट्रीय राजधानी से आज शाम तक इस संबंध में कोई बड़ी खबर आ सकती है। इससे पहले कल बुधवार को भी नए सीएम चयन को लेकर दिन भर हलचलें रहीं। लेकिन इन सभी के बीच राजस्थान में एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री की आई ‘फेक’ खबर ने सभी को अचंभित कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी के लेटर हेड से जारी बताई जा रहे इस सूचना पत्र में राजस्थान के लिए एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री बनाये जाने के फैसले के बारे में जानकारी दी गई। इनमें तीन महत्वपूर्ण पदों पर पार्टी के तीन शीर्ष नेताओं के नामों का भी ज़िक्र किया गया, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया।
ये बना दिए सीएम-डिप्टी सीएम
भाजपा लेटर हेड दिखाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फेक लेटर में सांसद से विधायक बने महंत बालकनाथ योगी को मुख्यमंत्री पद पर होना बताया गया। इसी तरह से दो उप मुख्यमंत्री पदों पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी का नाम होना बताया गया। डॉ किरोड़ी और दिया कुमारी भी हालिया विधानसभा चुनाव में सांसद से विधायक बने हैं। गौरतलब है कि विधायक चुने जाने के बाद इन तीनों सांसदों ने बुधवार को सांसदी पद से अपने-अपने इस्तीफे भी दिए हैं।
जारी करनी पड़ी ‘सार्वजनिक सूचना’
भाजपा लेटर हेड पर राजस्थान के नए मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री की घोषणा का फेक लेटर दिन भर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हुआ। इस फेक लेटर और इसमें शामिल नामों को लेकर चर्चा इतनी ज़्यादा होने लगी कि पार्टी को आखिर में एक सार्वजनिक सूचना जारी करनी पड़ गई। भाजपा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए साफ़ किया कि वायरल हो रहा लेटर पूरी तरह से फेक है और इसमें किसी तरह की सच्छाई नहीं है।
जयपुर से दिल्ली तक हलचल
राजस्थान के नए सीएम को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं। अब सियासत का केंद्र दिल्ली हो चुका है, जहां आज भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक में ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम चेहरों को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान के सांसदों के साथ भी बैठक प्रस्तावित है। साथ ही जेपी नड्डा के साथ राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक और बैठक होगी।