एसकेएम पब्लिक स्कूल संगरिया के जम्बूरी से लौटे स्काउट गाइड का सम्मान समारोह

In राजस्थान
May 08, 2023
Share News

राजस्थान/ संगरिया -एस.के.एम. पब्लिक स्कूल, ग्रामोत्थान विद्यापीठ, संगरिया के स्काउट गाइड को 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी- पाली, में सहभागिता करने पर विद्यालय में प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य एस.के.मुरारी ने बताया कि विद्यालय के स्काउट गाइड ने रोहट, पाली में दिनांक 04 जनवरी से 10 जनवरी 2023, तक आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में शानदार प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी केशवानंद व लार्ड बेडन पाॅवेल के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि संस्था सचिव, सुखराज सिंह सलवारा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम प्रभारी सरिता बिश्नोई व भवि गुप्ता ने जानकारी दी  कि, गाइड दिव्या तूर व तनीष कुमार ने अपने जम्बूरी की दिनचर्या एवं अनुभवों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्रतीक, निकिता, दीक्षा व पार्थ ने स्काउट गाइड जम्बूरी पर अपने विचार कविता एवं लेख के माध्यम से रखा।   बच्चों के संरक्षक के रूप में जंबूरी में गए स्काउटर योगेश भोबिया ने प्राजेक्टर के माध्यम से जंबूरी स्थल पर आयोजित गतिविधियों जैसे मार्च पास्ट, कलर पार्टी, सूर्य किरण विमानों द्वारा एयर शो, विभिन्न प्रकार के गैजेटस, व जम्बूरी स्थल के बारे में जानकारी प्रदान की। अंत में ग्रामोत्थान विद्यापीठ संस्था सचिव सुखराज सिंह सलवारा ने स्काउट तनमय सहारण, रियाज, मुकुल कस्वां, सूर्याशं, करण, तनीष कुमार व गाइड दिव्या तूर व स्काउटर योगेश भोबिया एवं रविन्द्र सिंह को प्रमाण पत्र व उपहार वितरीत किये। 

मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों में अनुशासन व आत्मविश्वास पैदा करती हैं व उनको शारीरिक व मानसिक रुप से मजबूत बनाती हैं।

कार्यक्रम में शिक्षा महाविद्यालय  प्राचार्य डा. सुरेन्द्र सहारण, के वी के, समन्वयक डा. अनूप कुमार, ग्रामोत्थान विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य विनोद राव, कन्या विद्यालय प्राचार्य स्नेहलता गाबा आदि उपस्थित थे। 

इस कार्यक्रम में संगीत शिक्षक हिमांशु नागपाल के मार्गदर्शन में छोटे बच्चों द्वारा “अच्युतम केशवम” भजन बड़े सुंदर तरीके से गाया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन छात्र सार्थक ने किया।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।