126 views 0 secs 0 comments

एक-दूसरे के पूरक मोदी और शाह: जो भाजपा में विभाजन दिखाने का प्रयास कर रहे, वे पार्टी की कार्यप्रणाली और चरित्र से परिचित नहीं

Share News
  • चूंकि अमित शाह की छवि कड़क मिजाज और सख्त प्रशासक की है। इस वजह से उनसे देश के कथित संभ्रांत तबके का एक हिस्सा खार खाए बैठा है। ‘मोदी नहीं बल्कि शाह को जाएगा वोट’ का नैरेटिव इस तबके के सोच को बढ़ावा देने की कोशिश भी कही जा सकती है। याद रहे कि राजनीति में हमेशा दो और दो का जोड़ चार नहीं होता।

अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने राजनीति के शांत तालाब में ऐसा पत्थर उछाला है, जिसकी लहरें दूर तक फैल गई हैं। उन्होंने शिगूफा छेड़ा है कि यदि आपने भाजपा को वोट दिया तो अगले वर्ष 75 साल के होने पर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद छोड़कर अपनी जगह अमित शाह की ताजपोशी कराएंगे।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।