इनेलो ने कभी झूठ-फरेब की राजनीति नहीं की, जबकि भाजपा गठबंधन सरकार ने जनता से कभी सच नहीं बोला: अभय

In हरियाणा
May 08, 2023
Share News

 ‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का शनिवार को 67वां दिन

जिस प्रकार काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, वैसे ही भाजपा-जजपा की दाल भी इस बार गलने वाली नहीं है

नेता विपक्ष पर बोला हमला – यह जग जाहिर है कि विधान सभा और बाहर जब भी भाजपा कहीं बुरी तरह से घिरती हुई दिखाई देती है तो भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के खेवनहार के रूप में आते हैं और भाजपा का बचाव करते हैं..

प्रधानमंत्री ने इन्हीं महिला खिलाडिय़ों को सम्मानित किया था और अब यही महिला खिलाड़ी पहलवान जंतर-मंतर पर अपने साथ हुए अत्याचारों के विरोध में धरने पर बैठी हैं..

प्रधानमंत्री द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिए जाने की हवा पूरी तरह से निकल चुकी है..

उन्होंने कहा कि प्रदेश और प्रदेशवासियों का भविष्य इनेलो शासन में ही सुरक्षित है..

रोहतक –  इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा अपने 67वें दिन में प्रवेश करते हुए जिला रोहतक के कलानौर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच गई है। शनिवार को यह यात्रा गांव मायना, शिमली, करौंथा, बालंद, रिटोली कबुलपुर होते हुए करीब 18 किमी चलकर सुंडाना पहुंची। जन सभा को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ने कभी झूठ-फरेब की राजनीति नहीं की, जबकि भाजपा गठबंधन सरकार ने जनता से कभी सच बोला ही नहीं। आए दिन इस पार्टी के नेता और सरकार के नुमाइंदे जनता से झूठ बोलकर उन्हेें गुमराह करते हैं। इन 9 सालों में भाजपा द्वारा अनेकों घोषणाएं की जा चुकी हैं। जनता से ढ़ेरों वायदे किए जा चुके हैं। मगर इनमें से एक भी घोषणा, एक भी वायदा इस सरकार ने पूरा करके नहीं दिखाया है। अभय चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती, वैसे ही भाजपा-जजपा की दाल भी इस बार गलने वाली नहीं हैं। जनता आगामी विधान सभा चुनावों में भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी।

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वो नेता विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय भाजपा से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की भाजपा से सांठ-गांठ पर ऐसे ही आरोप नहीं लगा रहे बल्कि यह जगजाहिर है कि विधान सभा और बाहर जब भी भाजपा कहीं बुरी तरह से घिरती हुई दिखाई देती है तो भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के खेवनहार के रूप में आते हैं और भाजपा का बचाव करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां यह बात बताना इसलिए जरूरी समझता हूं क्योंकि विपक्ष की जो भूमिका होनी चाहिए वो नहीं है।

इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा पूरे देश में सबसे ज्यादा खिलाड़ी देता है जो कड़ी मेहनत कर देश के लिए मेडल लाते हैं। प्रधानमंत्री ने इन्हीं महिला खिलाडिय़ों को सम्मानित किया था और अब यही महिला खिलाड़ी पहलवान जंतर-मंतर पर अपने साथ हुए अत्याचारों के विरोध में धरने पर बैठी हैं और प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार मौन साधे बैठी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं का शोषण ऐसे ही होता रहा तो अभिभावक अपनी बेटियों को खिलाड़ी बनाने की सोचेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिए जाने की हवा पूरी तरह से निकल चुकी है।

अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन निश्चित है और शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनना तय है। इनेलो की सरकार बनने के बाद इस परिवर्तन यात्रा के दौरान जो लोगों की समस्याएं नजदीक से देखी और महसूस की है उन्हें प्रमुखता से दूर किया जाएगा और प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश और प्रदेशवासियों का भविष्य इनेलो शासन में ही सुरक्षित है।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।