अलविदा लौहपुरूष, हरियाणा के पांच सीएम रहे ओम प्रकाश चौटाला

Share News

21 दिसंबर दोपहर 3 बजे सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म के स्वर्ग आश्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पार्थिव देह होगी पंच तत्व में विलीन होगी ( अंतिम संस्कार)

पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और इनेलो के सिरमौर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ओम प्रकाश चौटाला ने दम तोड़ा है । इनेलो सिरमौर ओम प्रकाश चौटाला को प्रातः 11.00 बजे अस्पताल लाया गया था. 12.15 बजे के करीब चौटाला ने अंतिम सांस ली । इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला सात बार के विधायक, पांच बार के सीएम रहे चुके हैं, ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की सबसी बड़ी संतान है .
राजनितिक सफर
ओम प्रकाश चौटाला 1970 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े और जीते. इसके बाद वो राज्यसभा पहुंचे.
7 दिसंबर 1989 को वो हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. मगर वो इस पद पर केवल 171 दिन (22 मई 1990) तक ही रहे.
इसके दो महीने बाद 12 जुलाई 1990 को वो दूसरी बार हरियाणा के सीएम बने. इस बार केवल पांच दिन तक ही वो इस पोस्ट पर रहे.
22 मार्च 1991 को उन्हें तीसरी बार हरियाणा की मुख्यमत्री नियुक्त किया गया था. इस बार वो 14 दन तक इस पद पर रहे.
इसके ठीक एक साल बाद यानी 24 जुलाई 1999 को वो चौथी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. करीब चार महीने वो इस पोस्ट पर रहे.
दिसंबर 1999 में उन्होंने विधानसभा भंग करवा दी. इसके बाद 2 मार्च 2000 को चौटाला पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने. इस बार उन्होंने बतौर सीएम पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.

20 दिसंबर आज सांय तक चौटाला का पार्थिव शरीर सिरसा स्थित उनके पैतृक गांव चौटाला लाया जाएगा। कल 21 दिसंबर सुबह 8 से 2 बजे तक उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। 21 दिसंबर दोपहर 3 बजे सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म के स्वर्ग आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

PIC SOURCE – TimesContent.com – Times of India

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।