149 views 2 secs 0 comments

अभय बोले – संसद में गूंजेगी किसानों की आवाज

Share News

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अभय चौटाला ने किया रोड शो से शक्ति प्रदर्शन

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कैथल के लोगों ने बनाया अभय को सांसद बनाने का मन

कुरुक्षेत्र-इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला ने वीरवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कैथल जिले में विशाल रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से अभय चौटाला का स्वागत किया। रोड शो में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ व वाहनों के काफिले को देखते हुए तय हो गया कि अभय चौटाला इस चुनाव में जीतने जा रहे हैं। कैथल के लघु सचिावलय के निकट स्थित खाली मैदान से इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा की अगुवाई में यह रोड शो शुरू हुआ। अर्जुन चौटाला साथ में मौजूद रहे। जो कैथल के करनाल रोड से होते हुए पिहोवा चौक पर पहुंचां। पिहोवा चौक पर रामपाल माजरा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन नायक ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए अभय चौटाला लोगों की आवाज बुलंद करते हैं। एक सच्चे नेता हैं। इसीलिए अभय चौटाला को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं। इसके बाद यह काफिला जींद रोड से होते हुए तितरम मोड पहुंचा जहां लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद रोड शो में वाहनों का काफिला कई किलोमीटर लंबा हो गया। आलम यह था कि दो तीन गाडियों में पानी की बोतल भरकर साथ-साथ चलाई जा रही थी, ताकि गर्मी में लोगों को परेशानी न हों। इसके बाद काफिला कैलरम बस अड्डे, गांव बात्ता, गांव खरक पांडवा से होते हुए कलायत पहुंचा जहां रोड शो एक बड़ी रैली में तबदील हो गया। इसके बाद गांव मटौर में अभय चौटाला व भाकियू नेता सरदार गुरनाम सिंह चढूनी इस रोड शो में शामिल हो गए। अभय चौटाला का गांव के लोगों ने स्वागत किया और वोट देकर जीत दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद रोड शो गांव बड़सीकरी, बालू, कसान, जाखौली, राजौंद होते हुए पूंडरी हलका में प्रवेश करते हुए गांव पाई, भाणा और पूंडरी पहुंचा। पूंडरी के बाद काफिला गांव फरल, ढांड, टीक, डोहर, मलिकपुर, फिरोजपुर, सीवन से गुहला हलका में प्रवेश किया। गुहला हलका के अनेकों गांवों से होते हुए रोड शो वापस कैथल पहुंच कर खत्म हुआ। पूरे रोड शो में अभय चौटाला को लेकर लोगों में विशेष क्रेज दिखाई दिया। पूरे दिन कार्यकर्ता अभय ही सत्य है, अभय को जितवाएंगे के नारे लगाते रहे। अभय चौटाला ने रोड शो में आए लोगों व रोड शो के दौरान मिलने वाले लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि 25 मई को हरियाणा में राजनीतिक व्यवस्था के परिवर्तन का अवसर है। इस दिन इनेलो को वोट देकर उन्हें संसद में भेजें। वे संसद में पहुंच कर कमेरे वर्ग की आवाज बुलंद करेंगे तो देश की सरकार को किसानों की बात सुननी होगी। जीत के बाद इनेलो द्वारा किए गए सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने शनिवार को सभी लोगों से मतदान की अपील की। साथ ही इनेलो के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

गांव बरसाना ने दिया अभय को समर्थन – पूरे बरसाना गांव के रोड़ समाज ने अभय चौटाला को समर्थन दे दिया है। सुल्तान सिंह रोड़ महासभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जसबीर सिंह, दिलबाग सिंह चेयरमैन कोऑपरेटिव सोसाईटी, साधू राम कोऑपरेटिव सोसाईटी के पूर्व अध्यक्ष के साथ रोड़ समाज के राम सिंह, नफे सिंह, प्रेम सिंह, रिशिपाल, सुभाष, विकास, लखपत राम, संजय जैसे प्रबुद्ध लोगों ने अपना समर्थन दिया। गांव के लोगों का कहना है कि जिस उम्मीदवार को यह गांव समर्थन करता है, वह प्रत्याशी अवश्य विजयी होता है। इस बार किसानों के हित में आवाज उठाने वाले अभय चौटाला को समर्थन का ऐलान किया।

INLD प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने कुरूक्षेत्र की जाट धर्मशाला में जाकर वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जाट समाज निर्णायक भूमिका में है। किसान और कौम की पगड़ी की लाज अब आपके हाथ में है इसे पूंजीपतियों के सामने झुकने मत देना। अगर तुमने कोई चूक कर दी तो भविष्य में तुम किसानों के साथ कोई खड़ा नहीं होगा। आज समय है कि अपने और पराए की पहचान करने की।

राष्ट्रीय किसान संगठन ने किसान आंदोलन समेत विधानसभा में किसानों की आवाज उठाने पर अभय सिंह चौटाला को अपना समर्थन दिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नवीन जिंदल और सुशील गुप्ता ने सांसद रहते कभी भी किसानों की समस्याओं को नहीं उठाया। वहीं आप पार्टी का एसवाईएल पर रवैया हमेशा नकारात्मक रहा है।

Leave a Reply

यहां / नीचे दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां जन संदेश की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।